Delhi Hit and Run: दिल्ली में तेज रफ्तार ऑडी का कहर देखने को मिला... जहां नशे में धुत ऑडी ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया... (Delhi Road Accident) राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 9 जुलाई की देर रात करीब 1 बजकर 45 मिनट पर ये दर्दनाक हादसा हुआ... हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने की बताई जा रही है. (Delhi Vasant Vihar Hit and Run) सड़क किनारे कुछ लोग अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज रफ्तार में आई और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंद डाला. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आप कार की हालत देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा. <br /> <br />#DelhiAccident #VasantVihar #hitAndRun #DelhiNews #DelhiRoadAccident